
(भाटपार रानी से बृजेश मिश्र की रिपोर्ट)
भाटपार रानी, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पचास शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय, खामपार देवरिया में स्वतंत्रता दिवस पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रसिद्ध कवि श्री शास्त्री जी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कई देशभक्ति रचनाओं का वाचन किया, जिससे समारोह का माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया तथा लोगों में राष्ट्र सेवा का जोश चौगुना हो उठा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यादव ने अपने संदेश में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि हमें अपने अंदर सदैव देशप्रेम की भावना को जीवंत रखना चाहिए। वहीं नोडल अधिकारी डॉ. मनीष चन्द्र मल्लिक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर चिकित्सालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनमानस और गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान