
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) आजादी के अमृत काल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवाबगंज स्थित आरक्षित अब्दुल्लागंज रेंज में बलिदानियों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज साहू के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में रेंज टीम के सहयोग से निकाली गई।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ अब्दुल्लागंज रेंज कार्यालय से हुआ, जो बरवालिया चौराहा होते हुए पुनः रेंज कार्यालय पर संपन्न हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज साहू ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के अमर बलिदानियों के त्याग और संघर्ष के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज पहले से अधिक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहा है। इसका उदाहरण हाल ही में सम्पन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है, जिसमें हमारी सेना की वीरता और अदम्य साहस ने पूरे देश को गौरवान्वित किया।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में देश के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें, ताकि एक सशक्त और मजबूत भारत का सपना साकार हो सके।
इस अवसर पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी शंभूनाथ यादव, वन दरोगा सुरेश पासवान, शुभम सिंह, वन रक्षक सुरेश वर्मा, देव वर्मा, मनोज तिवारी, अवनीश कुमार, अंबुज पाण्डेय सहित वन विभाग के कई कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान