धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी, इस्कॉन मंदिर में विशेष महाभिषेक और 501 पकवानों का भोग - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी, इस्कॉन मंदिर में विशेष महाभिषेक और 501 पकवानों का भोग

पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं। पूरे मंदिर परिसर को वृंदावन की तर्ज पर सजाया गया है। थाईलैंड, बैंकॉक, कोलकाता और बैंगलोर से विशेष रूप से फूल मंगवाए गए हैं, जिनसे मंदिर की भव्य सजावट की गई है।
सुबह 7 बजे से ही मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। यहां दिनभर भजन-कीर्तन और पूजन-अर्चन की विशेष व्यवस्था रहेगी। जन्माष्टमी इस बार 6 शुभ योग में मनाई जा रही है, जिसके कारण श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है। बारिश को देखते हुए मंदिर परिसर में वॉटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। भीड़-प्रबंधन के लिए मंदिर के दक्षिणी और उत्तरी छोर पर बैरिकेडिंग की गई है। दक्षिण साइड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाइन अशोक सिनेमा हॉल से शुरू होगी, जबकि उत्तर साइड से आने वालों के लिए मौर्या लोक से ही लाइन लगाई जाएगी। इस दौरान मंदिर परिसर में रुकने की अनुमति नहीं होगी।आज श्रीकृष्ण को 501 पकवानों का महाभोग अर्पित किया जाएगा। प्रसाद वितरण के लिए 5 पुजारी तैनात रहेंगे, ताकि भीड़ की स्थिति न बने। मायापुरी और वृंदावन से आए कलाकार दिनभर भजन-कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन रात 12 बजे होगा। इस समय भगवान श्रीकृष्ण का विशेष महाभिषेक किया जाएगा। देर रात 1 बजे तक दरबार श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा और भगवान की लीलाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा।अन्य मंदिरों में भी सजावट पटना के अन्य मंदिरों में भी जन्माष्टमी को लेकर खास सजावट की गई है। महावीर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। यहां भी रात 12 बजे विशेष पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। प्रसाद के लिए विशेष नैवेद्यम तैयार किए जा रहे हैं।भव्य सजावट, दिव्य वातावरण और धार्मिक उल्लास के बीच पटना में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार श्रद्धा और आस्था के चरम पर मनाया जा रहा है।