
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जनपद के मुन्सफ कॉलोनी स्थित एम एम टी स्कूल में बच्चों के बीच देशभक्ति की लहर छा गई। स्कूल प्रांगण में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने जोश, उत्साह और मनमोहक अदाओं से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी गईं। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य और स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाट्य मंचन कर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। मंच पर जब ‘वंदे मातरम्’ और ‘जन-गण-मन’ की स्वर लहरियाँ गूंजीं तो पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल देश प्रेम की भावना को प्रबल करते हैं बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव भी बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि मंचीय गतिविधियाँ बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम में अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजते कार्यक्रम स्थल पर हर किसी के चेहरे पर गर्व और आनंद की झलक साफ दिखाई दे रही थी।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान