
भाटपार रानी, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय तहसील क्षेत्र एवं आस-पास के डिग्री कॉलेजों, माध्यमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया। सरकारी व निजी संस्थानों के परिसर से प्रारंभ हुई ये यात्राएं “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” जैसे जोशीले नारों के साथ बनकटा विकास खंड के विभिन्न मार्गों से गुजरती रहीं।
त्रिगुणा नंद जनता इंटरमीडिएट कॉलेज बनकटा से निकली तिरंगा यात्रा थाना रोड, ग्रामसभा बजरिया व बनकटा बाजार होते हुए गांव-गांव पहुंची। गलियों और चौपालों में बच्चों के हाथों लहराते तिरंगों ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा विद्यालय में समाप्त होकर एक सभा में परिवर्तित हुई, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद विद्यालय प्रबंधक मुरली मनोहर पांडेय व प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार और मेडल प्रदान किए तथा जलपान कराया।
बनकटा बाजार में भाजपा नेता अरविंद सहाय कुशवाहा ने झंडारोहण किया, जिसमें पूर्व ग्राम प्रधान रणजीत कुमार खरवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पोला, शेखावत, राजन पांडेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा सोहनपुर बापू इंटर कॉलेज अहिरौली बघेल, रतसिया, रामपुर बंगरा भाटपार रानी, भींगारी बाजार, अकटही बाजार स्थित तुलसी बालिका विद्यालय और अन्य स्थानों पर भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विभिन्न सरकारी संस्थानों में विभागाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान