
आगरा (राष्ट्र की परम्परा) कलेक्ट्रेट प्रांगण में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। समारोह में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से कर्तव्यबोध और जनसेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण से सम्मानित किया।
कहा— “स्वतंत्रता हमें अनगिनत बलिदानों और संघर्षों से मिली है, अमर सेनानियों का सपना था स्वतंत्र, समान और भाईचारे वाला भारत”।
भारत विज्ञान, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, शिक्षा, आईटी, कृषि व उद्योग में निरंतर प्रगति कर रहा है।
शासन-प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ी, शिकायत निस्तारण प्रक्रिया में तेजी और फीडबैक प्रणाली लागू।
आगरा निवेश में प्रदेश के अग्रणी जिलों में, जल्द शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र— किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध होगा।
अधिकारियों-कर्मचारियों से आह्वान— “कोई फरियादी निराश होकर न लौटे, यही सच्ची राष्ट्र सेवा है”।
समारोह में सभी अपर जिलाधिकारी, एसीएम और कलेक्ट्रेट अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान