जगद्गुरु स्वामी राजनारायणाचार्य ने फहराया तिरंगा
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )तिरुपति (भक्ति वाटिका)।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर श्री तिरुपति बालाजी मंदिर भक्ति वाटिका से सम्बद्ध श्रीरामानुजाचार्य मठ में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य जी महाराज ने भारतीय ध्वज फहराकर राष्ट्र के प्रति श्रद्धा, एकता और समर्पण का संदेश दिया।
ध्वजारोहण के बाद उपस्थित भक्तों और श्रद्धालुओं ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का वातावरण और प्रबल कर दिया। इस अवसर पर स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है, जिन्होंने अपना सर्वस्व राष्ट्र के लिए अर्पित किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहें।
कार्यक्रम में मठ के संत-महात्मा, मंदिर समिति के सदस्य, भक्ति वाटिका के सेवक, स्थानीय श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। तिरंगे के सम्मान में देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को भावपूर्ण बना दिया।
More Stories
नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या
जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल