Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedकर्तव्यनिष्ठा की मिसाल: देवरिया के अमित पाठक को मिला ‘सराहनीय सेवा सम्मान...

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल: देवरिया के अमित पाठक को मिला ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
ग्राम पकड़ी ओझा ओझवलिया (तहसील सलेमपुर) के निवासी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के समर्पित सिपाही अमित कुमार पाठक पुत्र विजय कुमार पाठक को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’ प्रदान किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में यह सम्मान पुलिस अधीक्षक गोंडा, विनीत जायसवाल ने भेंट किया। अधिकारियों ने बताया कि यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है, जो अनुकरणीय कार्य, जनता के प्रति संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विशेष योगदान देते हैं।

सम्मान प्राप्त कर भावुक अमित कुमार पाठक ने कहा—
“यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह सम्मान मुझे अपने कर्तव्यों को और निष्ठा व ईमानदारी से निभाने की प्रेरणा देगा।” उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

गांव में इस उपलब्धि से खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। ग्रामीणों ने कहा कि अमित ने न केवल गांव का नाम रोशन किया है, बल्कि वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments