लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमर बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह दिन केवल उत्सव नहीं, बल्कि कर्तव्यों की याद दिलाने वाला “संकल्प दिवस” है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक, आर्थिक और नैतिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभाकर “विजन-2047” को साकार करें, ताकि स्वतंत्रता के सौ वर्ष पूरे होने पर भारत आत्मनिर्भर और विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो।
भ्रष्टाचार और अपराध पर “जीरो टॉलरेंस” नीति को दोहराते हुए उन्होंने पारदर्शी, सुरक्षित और सुशासन प्रदान करने के संकल्प को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने जाति-धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को भारत की ताकत बताया, साथ ही किसानों, श्रमिकों और गरीबों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री आवास योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया।
योगी ने “मेक इन इंडिया” और स्वदेशी मॉडल पर बल देते हुए यूपी को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का संकल्प जताया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का जिक्र करते हुए इसे स्वदेशी तकनीक और सैन्य शक्ति का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश “ड्रीम स्टेट” बन चुका है, 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश का आधार तैयार हो चुका है, और यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाकर प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि की दिशा में कार्य हो रहा है।
उन्होंने “हर घर तिरंगा” अभियान का शुभारम्भ किया और 13 से 15 अगस्त के बीच घर-घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। इसे “विकसित उत्तर प्रदेश — आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश” का मार्गदर्शक मंत्र बताते हुए उन्होंने इसे विकसित भारत – आत्मनिर्भर भारत 2047 के लक्ष्य से जोड़ा।