लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के 17 पुलिसकर्मियों को अदम्य साहस और वीरता के लिए गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इनमें विभिन्न रैंकों के अधिकारी और जवान शामिल हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्य पालन में उत्कृष्ट बहादुरी दिखाई है।
गैलेंट्री मेडल पाने वालों में डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही, एसटीएफ के उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह, निरीक्षक हेमंत भूषण सिंह, निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह चौहान, उपनिरीक्षक एसटीएफ यशवंत सिंह, उपनिरीक्षक अक्षय प्रवीर कुमार, एसआई दिनेश चंद्र और आरक्षी विनोद कुमार, नीरज कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह, राजन कुमार व मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं।
इनके अलावा कई अन्य पुलिस कर्मियों को भी साहसिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पुलिस बल के मनोबल को और ऊँचा करेगा तथा प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनके योगदान को रेखांकित करेगा।
More Stories
16 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय