
बलिया (राष्ट्र की परम्परा) स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर क्षेत्र पंचायत बेलहरी अंतर्गत विभिन्न गांवों के कोटेदारों ने गुरुवार को पूरे ब्लॉक में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा की अगुवाई कोटेदार संघ बेलहरी के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने की।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सुबह ब्लॉक मुख्यालय से हुआ, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रमुख बाजारों और गलियों में पहुंची। यात्रा में शामिल कोटेदार और ग्रामीण हाथों में तिरंगा लिए “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंगते रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र का गौरव और आत्मसम्मान है। हमें यह स्वतंत्रता उन वीर सपूतों के बलिदान की बदौलत मिली है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया। उन्होंने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से “हर घर तिरंगा” अभियान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा, “स्वतंत्रता दिवस पर सभी लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।”
तिरंगा यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। पूरी यात्रा के दौरान उत्साह और उमंग से ओतप्रोत देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान