
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर चल रही 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ज़ीरो टॉलरेंस नीति की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस नीति के कारण प्रदेश में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और उन्हें अपने पति की हत्या के मामले में न्याय मिला।
पूजा पाल ने कहा, “हर कोई जानता है कि मेरे पति (राजू पाल) की हत्या किसने की। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूँ कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी और ने नहीं सुनी। प्रयागराज में मेरे जैसी कई महिलाओं को ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत न्याय मिला, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए।”
सपा विधायक ने आगे कहा कि उनके पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम मुख्यमंत्री ने किया। “जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता, तो मैंने आवाज़ उठाई। इस लड़ाई में जब मैं थकने लगी, तब सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया,” उन्होंने भावुक होते हुए कहा।
गौरतलब है कि 2005 में पूजा पाल के पति और बसपा विधायक राजू पाल की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक अहमद और उनके गिरोह का नाम सामने आया था। फरवरी 2023 में इस मामले के एक प्रमुख गवाह उमेश पाल की भी प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन 15 अप्रैल 2023 की रात मेडिकल जांच के दौरान प्रयागराज में ही कुछ लोगों ने पत्रकार बनकर दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पूजा पाल के बयान को विधानसभा में ध्यानपूर्वक सुना गया, और उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश की जनता आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर विश्वास की नज़र से देख रही है, क्योंकि अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार का रवैया अब सख्त और निर्णायक है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान