Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedबर्ड फ्लू से बचाव को लेकर डीएम की समीक्षा बैठक, 11 सदस्यीय...

बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर डीएम की समीक्षा बैठक, 11 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित

आगरा, (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू (एच-5 एन-1) से बचाव हेतु समीक्षा बैठक आयोजित हुई। हाल ही में रामपुर जिले के एक पोल्ट्री फार्म में इस वायरस की पुष्टि होने के बाद डीएम ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

डीएम ने पोल्ट्री फार्म, प्रवासी पक्षियों के ठिकानों, अभ्यारण्यों और जलाशयों में सतत मॉनिटरिंग के आदेश दिए। इस दौरान 11 सदस्यीय टास्क फोर्स और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम (9456446462, 9837228551, 9412607658) का गठन किया गया।

पशुपालन, वन, स्वास्थ्य, पुलिस और पंचायतीराज विभाग को समन्वय से कार्य करने, साफ-सफाई बनाए रखने, बायो-सिक्योरिटी का पालन करने, मृत पक्षियों की तत्काल सूचना देने, खुले वाहनों से पक्षियों का परिवहन रोकने और भारत सरकार के एक्शन प्लान (2021) के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा गया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि मृत पक्षियों को न छुएं, मांस व अंडे को अच्छी तरह पका कर ही खाएं, हाथ धोने की आदत डालें और संक्रमित क्षेत्र में जाने से बचें। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments