Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedपुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, सुरक्षा व अपराध रोकथाम पर खास...

पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, सुरक्षा व अपराध रोकथाम पर खास फोकस

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में गुरुवार सुबह 5 बजे से 8 बजे तक पूरे जनपद में विशेष ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’ चलाया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा व विश्वास की भावना को मजबूत करना और अपराध की संभावनाओं को पहले ही रोकना था।

इस दौरान सभी थाना प्रभारी और थानाध्यक्षों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन चेकिंग की। अभियान में चोरी की गाड़ियों, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर, नाबालिग चालकों, महिलाओं व बच्चियों से छेड़खानी, तेज लाउडस्पीकर, अवैध असलहे और मादक पदार्थों पर विशेष निगरानी रखी गई।

अभियान के नतीजे: 29 स्थानों पर चेकिंग,555 व्यक्तियों की तलाशी,288 वाहनों की जांच,3 वाहनों का चालान

पुलिस ने मौके पर छोटे विवादों को सुलझाया और लोगों को ‘मित्र पुलिस’ के रूप में भरोसा दिलाया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा का एहसास बढ़ा है।

जनपदीय पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे अपराध पर अंकुश लगे और जिले में शांति व कानून-व्यवस्था बनी रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments