करंट से मासूम की मौत, सुबह की मुस्कान बनी गांव के लिए खामोशी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

करंट से मासूम की मौत, सुबह की मुस्कान बनी गांव के लिए खामोशी

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) जिले के नगर-इब्राहीमाबाद नौबरार पंचायत के बड़का सुफल टोला में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। लक्ष्मण यादव की 11 वर्षीय पुत्री अन्नु यादव घर में बंद पड़े स्टैंड फैन को चलाने गई, लेकिन उसमें करंट उतर रहा था। जैसे ही उसने पंखे को छुआ, करंट की चपेट में आकर वह चिपक गई। परिजनों ने किसी तरह उसे अलग किया और जयप्रकाश नगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मासूम की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।