Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedकेदारनाथ यात्रा में बाधा: सोनप्रयाग में लाठीचार्ज

केदारनाथ यात्रा में बाधा: सोनप्रयाग में लाठीचार्ज

भारी बारिश से आपदा का खतरा बढ़ा

रुद्रप्रयाग (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जारी भारी बारिश और खराब मौसम ने एक ओर जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है, वहीं केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रशासन द्वारा 12 से 14 अगस्त तक यात्रा स्थगित करने का आदेश जारी किए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में यात्री सोनप्रयाग पहुंचकर धाम जाने पर अड़े रहे।

प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों को मौसम की गंभीर स्थिति समझाते हुए रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ धीरे-धीरे नियंत्रण से बाहर होने लगी। हालात बिगड़ने पर पुलिस को सोनप्रयाग में लाठीचार्ज करना पड़ा। अफरातफरी के दौरान कई श्रद्धालु गिर पड़े, जिससे कुछ लोगों के हल्की चोटिल होने की सूचना है।

भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा
मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई स्थानों पर भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्रशासन ने इन परिस्थितियों को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र यात्रा रोकने का निर्णय लिया है।

भीड़ प्रबंधन में चुनौती
सोनप्रयाग और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं। होटल, धर्मशालाओं और अन्य ठहराव स्थलों पर क्षमता से अधिक यात्री मौजूद हैं, जिससे व्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ गया है।

प्रशासन की अपील
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग और पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थगित रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments