Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्य मार्ग पर टूटी पुलिया ,बोरी के सहारे सफ़र — कभी भी...

मुख्य मार्ग पर टूटी पुलिया ,बोरी के सहारे सफ़र — कभी भी हो सकती बड़ी दुर्घटना

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) — सलेमपुर–लार मुख्य मार्ग पर माधोपुर ग्राम सभा के पास बनी पुलिया में बड़ा गड्ढा यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। जल निकासी के लिए बने इस पुल के बीचोबीच लगभग आधा मीटर गहरा और चौड़ा गड्ढा हो गया है, जिसकी वजह से छोटे वाहन तो क्या, बड़े वाहनों के पहिये भी फंसने का खतरा बना हुआ है।

गड्ढे को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बोरी में मिट्टी भरकर अस्थायी इंतज़ाम किया है, ताकि वाहन चालकों को दूरी से ही खतरे का अंदाज़ा हो जाए। यह पुलिया मुख्य बाजार, स्कूल, अस्पताल और कई गांवों को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित होने के कारण रोज़ाना हजारों छोटे बड़े वाहन इससे गुजरते हैं। तेज़ रफ्तार में आने वाले वाहनों के लिए यह गड्ढा किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण कुछ समय पहले ही नई तकनीक से कराया गया था। शुरुआत में सड़क और पुल की गुणवत्ता ठीक थी, लेकिन कुछ महीनों में ही पुलिया पर दरारें पड़नी शुरू हो गईं। लगातार भारी वाहनों की आवाजाही और बरसात के मौसम में पानी भरने से यह गड्ढा और भी गहरा हो गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही और मरम्मत कार्य में देरी की वजह से समस्या गंभीर होती जा रही है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर पुल की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि केवल बोरी डालना कोई स्थायी समाधान नहीं है, और यह किसी भी समय जानलेवा हादसे को रोक पाने में असफल हो सकता है।

ग्रामीण बोले – “कागज़ी कार्रवाई से नहीं, ज़मीन पर काम चाहिए”

ग्राम प्रधान सहित कई स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या की सूचना लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक केवल निरीक्षण के आश्वासन मिले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते पुल की मरम्मत नहीं हुई, तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments