Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअगले महीने अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, UNGA में होंगे शामिल,...

अगले महीने अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, UNGA में होंगे शामिल, ट्रंप से मुलाकात की भी संभावना

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका यात्रा पर जा सकते हैं, जहां वे न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की संभावना है। दोनों नेता व्यापारिक मतभेदों और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

UNGA का उच्च-स्तरीय सत्र 23 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें वैश्विक नेताओं का आगमन शुरू हो जाएगा। अनंतिम वक्ताओं की सूची के मुताबिक, पीएम मोदी 26 सितंबर की सुबह महासभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन चीन, पाकिस्तान, इज़राइल और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्ष भी सत्र को संबोधित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 23 सितंबर को अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार UNGA के मंच से भाषण देंगे।

सूत्र बताते हैं कि ट्रंप, मोदी से मिलने के इच्छुक हैं। जून में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने मोदी को वाशिंगटन आने का निमंत्रण दिया था, जिसे पीएम ने उस समय ठुकरा दिया था। यदि न्यूयॉर्क में बैठक सफल रहती है, तो मोदी अक्टूबर में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए ट्रंप को भारत आमंत्रित कर सकते हैं।

ट्रंप और मोदी के बीच पहले कार्यकाल में निजी समीकरण अच्छे रहे, लेकिन हाल में टैरिफ विवाद ने रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है। ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया है, जिसका भारत ने कड़े शब्दों में विरोध किया है और इसे “अनुचित” बताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

भारत को इस मसले पर रूस और चीन समेत कई देशों का समर्थन मिला है, जबकि ट्रंप का कहना है कि उनका टैरिफ निर्णय रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए सही कदम है।

यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें व्यापारिक तनाव, यूक्रेन युद्ध और इंडो-पैसिफिक सहयोग जैसे मुद्दों पर उच्चस्तरीय वार्ता की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments