सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा) तिलौली मोड़ के समीप बाइक के सामने सियार के अचानक आ जाने से 28 वर्षीय बाइक चालक समेत 45 वर्षीय महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल।
बुधवार की देर रात्रि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के तिलौली गाँव के पास मोटरसाइकिल के सामने सियार आने से 45वर्षीय विद्यावती चौहान पत्नी सुरेंद्र चौहान निवासी जल्लीपुर सिकन्दरपुर अपने पड़ोसी 28 वर्षीय गौतम शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा के साथ बाइक से बुधवार की रात बेल्थरा के तरफ से आ रही थी अपने घर कि अचानक सामने से रोड़ पार कर रहा था सियार औऱ वाइक में फस गया दोनो बाइक सवार गिरकर गिरकर घायल हो गए घायल अवस्था में ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद विद्यार्थी चौहान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक सवार की गति बहुत तेज थी
सड़क पर अचानक सियार आने से वाइक सवार महिला पुरुष घायल
RELATED ARTICLES
