
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत को लागू करने में विफल रहा है। उन्होंने मतदाता सूची में अनियमितताओं का हवाला देते हुए कहा कि अभी “पिक्चर बाकी है” और यह लड़ाई जारी रहेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि यह सिद्धांत भारतीय संविधान की नींव है और इसे किसी भी हालत में कमजोर नहीं किया जा सकता। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है और आगे भी इसी दिशा में काम करती रहेगी।
कांग्रेस नेता के मुताबिक, मतदाता सूची में गड़बड़ियां लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार हैं, जिन पर चुनाव आयोग को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को राजनीतिक और कानूनी, दोनों मोर्चों पर उठाएगी।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश