Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedस्वतंत्रता दिवस पर देवरिया में ओपेन रेस प्रतियोगिता का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर देवरिया में ओपेन रेस प्रतियोगिता का आयोजन

विजेता खिलाड़ियों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय, देवरिया द्वारा आगामी 15 अगस्त को ओपेन रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए 05 किमी तथा बालिका वर्ग के लिए 03 किमी की दौड़ होगी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे स्टेडियम, देवरिया के बाहर से किया जाएगा। प्रतिभागी स्टेडियम की चारदीवारी के चारों ओर निर्धारित चक्कर लगाकर दौड़ पूरी करेंगे। यह प्रतियोगिता ओपेन श्रेणी में आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम 06 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जनपद के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से आग्रह किया है कि वे अपने संस्थान के खिलाड़ियों को समय से प्रतियोगिता में प्रतिभाग सुनिश्चित कराएं, ताकि अधिक से अधिक युवा इस आयोजन से जुड़ सकें और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेलों के प्रति उत्साह का वातावरण बन सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments