
एडिशनल सीएमओ की मौजूदगी में चार्ज हस्तांतरण, मरीजों को राहत की उम्मीद
सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिकन्दरपुर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल मौके पर पहुंच गए। लंबे समय से डॉ. दिग्बीजय सिंह और फार्मासिस्ट रमा आशीष यादव के बीच चार्ज को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार को चरम पर पहुंच गया।
मामला इस कदर गंभीर हो गया था कि इसका असर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और स्टाफ के कामकाज पर भी पड़ रहा था। आखिरकार एडिशनल मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की देखरेख में चार्ज हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हुई, तो देखते ही देखते अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गई। माहौल तनावपूर्ण हो गया और कुछ समय के लिए हंगामे जैसी स्थिति बन गई।
तनाव के बीच अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया और चार्ज का आदान-प्रदान पूरा कराया। चार्ज ट्रांसफर होते ही विवाद खत्म होने की घोषणा कर दी गई।
स्थानीय लोगों की उम्मीद
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि इस विवाद के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थीं, लेकिन अब उम्मीद है कि सीएचसी का कामकाज सुचारु रूप से चलेगा और मरीजों को बिना किसी रुकावट इलाज मिलेगा।
