
कोलकाता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी की सिंधु जल संधि को लेकर भारत को दी गई ताज़ा धमकी पर अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को तीखा पलटवार किया। कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत में मिथुन ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी झोपड़ी सनक गई, तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा।” उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा, “हमने एक ऐसा बाँध बनाने का भी सोचा है, जहाँ 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। फिर बाँध खोल देंगे तो सुनामी आ जाएगी। मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है, ये सब मैंने सिर्फ उनके (बिलावल) लिए कहा है।”
दरअसल, बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि के निलंबन को पाकिस्तान, खासकर सिंध प्रांत की “इतिहास, संस्कृति और सभ्यता पर हमला” बताया था। पाकिस्तानी अख़बार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, उन्होंने कहा कि अगर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधु नदी पर हमला करते हैं, तो यह पाकिस्तान की पहचान पर हमला होगा। बिलावल ने दावा किया कि “पाकिस्तानी जनता युद्ध की स्थिति में मोदी का सामना करने की ताकत रखती है।”
यह बयान पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के उस बयान के कुछ ही घंटों बाद आया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी धरती से परमाणु धमकी देते हुए कहा था कि अस्तित्व पर खतरा होने की स्थिति में इस्लामाबाद अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भारत सहित “आधी दुनिया” को नष्ट करने के लिए कर सकता है।
गौरतलब है कि अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने 1960 में हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया था कि यह समझौता अब बहाल नहीं होगा। विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि पाकिस्तान की बार-बार की परमाणु धमकियां उसके परमाणु कमान की सुरक्षा को लेकर गंभीर संदेह पैदा करती हैं, और भारत “परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा।”
यह पहली बार नहीं है जब बिलावल ने युद्ध की चेतावनी दी हो। जून में भी उन्होंने पाकिस्तानी संसद में कहा था कि अगर सिंधु नदी का जल हिस्सा नहीं मिला, तो पाकिस्तान युद्ध करेगा। इससे पहले पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भी भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि नदी के जल प्रवाह को मोड़ा गया तो पाकिस्तान के बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान होगा।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश