Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedडोडा में सैन्य शिविर में हादसा: ड्यूटी के दौरान सैनिक की गोली...

डोडा में सैन्य शिविर में हादसा: ड्यूटी के दौरान सैनिक की गोली लगने से मौत

डोडा /जम्मू-कश्मीर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले मे एक सैन्य शिविर के भीतर ड्यूटी के दौरान एक जवान की सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चल जाने से मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि हुई।

घटना भद्रवाह के सरना शिविर में हुई, जहां ओडिशा निवासी सिपाही सुरेश बिस्वाल संतरी ड्यूटी पर तैनात थे। उनके साथियों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान उनकी चौकी से अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब सैनिक मौके पर पहुंचे तो सिपाही बिस्वाल खून से लथपथ अवस्था में पाए गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सिपाही की मौत अपनी सर्विस राइफल का ‘चैम्बर’ खाली करते समय हुई दुर्घटनावश फायरिंग से हुई। हालांकि, वास्तविक कारण की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच जारी है।

इस दुखद घटना से सैन्य शिविर में शोक की लहर है, जबकि पुलिस और सैन्य प्रशासन ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव को आगे की कार्रवाई हेतु भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments