Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorized124 वर्षीय ‘मतदाता’ के नाम पर गरजा विपक्ष, संसद परिसर में INDIA...

124 वर्षीय ‘मतदाता’ के नाम पर गरजा विपक्ष, संसद परिसर में INDIA ब्लॉक का प्रदर्शन


फोटो ANI के सौजन्य से

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)चुनाव आयोग तक विपक्ष के मार्च के दौरान हुए हाई-वोल्टेज ड्रामा के एक दिन बाद, INDIA ब्लॉक के नेताओं ने मंगलवार को बिहार में कथित मतदाता धोखाधड़ी और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा। बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मसौदा मतदाता सूची को लेकर विपक्षी गठबंधन ने संसद भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।

संसद के मकर द्वार के पास एकत्र हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन, द्रमुक के टी.आर. बालू, राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले सहित वामपंथी दलों और अन्य विपक्षी सांसदों ने इस सूची को “मतदाता धोखाधड़ी का प्रमाण” करार दिया।

प्रदर्शन के दौरान कई सांसद सफेद टी-शर्ट पहने नजर आए, जिन पर ‘124 वर्षीय मिंता देवी’ का नाम छपा था। यह वही नाम है जिसका उल्लेख लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी प्रेजेंटेशन में किया था। राहुल गांधी ने दावा किया कि मसौदा मतदाता सूची में बिहार की मिंता देवी की उम्र 124 वर्ष दर्ज है—जो दुनिया के सत्यापित सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से भी नौ साल अधिक है।

विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ एक उदाहरण है, जबकि पूरी मतदाता सूची में ऐसे सैकड़ों संदेहास्पद नाम मौजूद हैं। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग तुरंत इस मामले की जांच करे और पारदर्शी व निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार करे।

प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि आयोग ने इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे देशभर में जनआंदोलन छेड़ेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments