
बीजापुर(राष्ट्र की परम्परा) छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, डीआरजी की एक टीम ने 11 अगस्त को गंगालूर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह गंगालूर थाना क्षेत्र में माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद कई घंटों तक रुक-रुक कर गोलियों का आदान-प्रदान होता रहा। इस दौरान डीआरजी के दो जवान घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। उनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि बीजापुर और आसपास के इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान लगातार तेज किया जा रहा है, ताकि माओवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। सुरक्षा बलों का यह अभियान अभी जारी है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज