अब 18 अगस्त तक होगा स्पॉट एडमिशन, छात्रों को मिली बड़ी राहत

पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 में कक्षा 11वीं और इंटरमीडिएट में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। बोर्ड ने स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 18 अगस्त 2025 कर दी है।
पहले स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया 4 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक तय की गई थी, लेकिन अब छात्रों को आठ दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। इस निर्णय से उन विद्यार्थियों को खास फायदा होगा, जो किसी कारणवश पहले तय अवधि में नामांकन नहीं करा पाए थे।
बोर्ड के अनुसार, इच्छुक विद्यार्थी अपने नजदीकी संबंधित विद्यालय या कॉलेज में जाकर स्पॉट नामांकन करा सकते हैं। इस दौरान छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेज, अंक पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC), फोटो और निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
BSEB ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह मौका अंतिम है, इसलिए जो भी छात्र इस सत्र में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी कर लें।
शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि तिथि बढ़ाने से ग्रामीण व दूरदराज़ के क्षेत्रों के छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि कई बार जानकारी देर से पहुंचने या दस्तावेज़ तैयार न होने के कारण छात्र नामांकन से वंचित रह जाते हैं।
