
सीवान (राष्ट्र की परम्परा) जिले में पुलिस विभाग ने सोमवार को बड़े पैमाने पर तबादले करते हुए कई थानाध्यक्षों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जीरादेई थानाध्यक्ष सोनी कुमारी का तबादला कर उन्हें महिला थाना की कमान दी गई है। उनकी जगह राजेश कुमार, जो अब तक भगवानपुर हाट के थानाध्यक्ष थे, को जीरादेई थाना का प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा, दिनेश कुमार पांडेय को धनोती थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि शशिरंजन को नौतन थाना की जिम्मेदारी दी गई है। असाव थाना का नया प्रभार रंजीत कुमार साह को सौंपा गया है और दरौली थाना की कमान अविनाश कुमार झा के हाथों में दी गई है।
इन तबादलों की आधिकारिक पुष्टि पुलिस विभाग द्वारा की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
More Stories
विपक्ष ला सकता है सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव
लातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में आग, 25 छात्राएं बाल-बाल बचीं
लोकसभा में हंगामा, अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को दी चेतावनी