भदोही में एंबुलेंस-ट्रक हादसा: दो महिलाओं की मौत, सात घायल - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भदोही में एंबुलेंस-ट्रक हादसा: दो महिलाओं की मौत, सात घायल

भदोही(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सोमवार सुबह भदोही जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि घटना सुबह करीब 7 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गोपीगंज थाना क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से एक शव लेकर बिहार के बेगूसराय जा रही एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। एंबुलेंस में दो महिलाओं समेत कुल नौ लोग सवार थे। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। मृतक महिलाओं की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।