
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम कलेक्ट्रेट छेदीलाल सोनकर, ने सीएचसी कुबेरनाथ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थिति मिले प्रभारी चिकित्साधिकारी व चार नियमित तथा बारह संविदाकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा।
अपने औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, जिसमे प्रभारी चिकित्साधिकारी रजनीश श्रीवास्तव तथा चार नियमित व बारह संविदाकर्मी अनुपस्थिति मिले, जिनके खिलाफ कार्यवाही हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। इसके बाद कूल चेन व स्टॉक रूम में दवाओं के उपलब्धता की जांच की गई,जहां स्टॉक रजिस्टर ही अधूरा मिला जिसमे एक नवंबर तक ही स्टॉक में उपलब्ध दवाएं अंकित की गई थीं। रैबीज़ इंजेक्शन का स्टॉक देखने पर एक नवम्बर तक 22 वायल स्टॉक में अंकित था। जबकि जांच के दौरान 16 वायल मौजूद मिला। जिसके लिए ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट को फटकार झेलनी पड़ी। इसी दौरान क्षेत्र के अमवा बुजुर्ग निवासी, राम आधार प्रजाति अपनी बेटी हर्षिता को रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए हाथ मे 5 नवम्बर की पर्ची लेकर अस्पताल में खड़े थे, तबतक एसडीएम की नज़र उनपर पड़ी तो उससे अस्पताल आने का कारण पूछ बैठे। उसने बताया कि मेरी बेटी को कुत्ता काट लिया था।इस पर फर्माशिस्ट को डांट लगाई।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार