कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा ) थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है, लेकिन घटना के 10 दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि 1 अगस्त 2025 को वह अपने बेटे के साथ खेत में पानी चला रही थी। इसी दौरान गांव के ही तीन युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि घटना की शिकायत महिला थाना और एसपी ऑफिस में कई बार करने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला न्याय की गुहार लगाते हुए लगातार चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज न होने से वह निराश है।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि पीड़िता को जल्द न्याय दिलाया जाए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
महिला से छेड़छाड़ 10 दिन से न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
RELATED ARTICLES