
जलगांव (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का निजी सहायक (पर्सनल असिस्टेंट) बनकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में जलगांव जिले के पचोरा निवासी दंपति हितेश रमेश संघवी और उनकी पत्नी अर्पिता संघवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने खुद को उपमुख्यमंत्री का करीबी बताते हुए 18 लोगों को सरकारी नौकरी, निविदा, म्हाडा (महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के मकान सहित अन्य सरकारी लाभ दिलाने का लालच दिया। विश्वास में लेकर उन्होंने पीड़ितों से कुल 55 लाख रुपये वसूल लिए।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की संपत्ति व बैंक खातों की भी छानबीन कर रही है।
अगर आप चाहें तो मैं इसमें पीड़ितों के बयान और पुलिस की आधिकारिक चेतावनी वाला सेक्शन भी जोड़कर इसे और प्रभावी बना सकता हूँ।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश