सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के भीखपुरा मोहल्ले में शनिवार सुबह पारिवारिक हिस्सेदारी के विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। आरोप है कि दो बेटों ने अपने ही पिता, मां और बहू पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया गया है। भीखपुरा निवासी 55 वर्षिय उमेश वर्मा पुत्र शम्भूनाथ वर्मा ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे पारिवारिक हिस्सेदारी के मसले पर उनके बेटे 22 वर्षिय अमित कुमार वर्मा और 25 वर्षिय निखिल वर्मा आपस में कहासुनी करने लगे। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने लाठी-डंडा उठाकर अपने ही पिता उमेश बर्मा पर हमला कर दिया। तहरीर के अनुसार, शोर सुनकर पत्नी 50 वर्षी फूलमती और 20 वर्षिय बहू रिंकू देवी बचाने के लिए पहुंचीं, लेकिन आरोप है कि बेटों ने गाली-गलौज करते हुए दोनों को भी पीट दिया। हमले में तीनों को गंभीर चोटें आईं और हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तरह के विवाद गांवों और कस्बों में समय-समय पर सामने आते रहते हैं, लेकिन अपने ही परिजनों पर हमला कर देना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों का मानना है कि पंचायत के माध्यम से विवाद का समाधान किया जा सकता था, लेकिन गुस्से में की गई यह हरकत अब एक गंभीर अपराध में बदल गई। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
आगामी गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमनाथ मंदिर बैठक सम्पन्न
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश