Thursday, January 15, 2026
HomeNewsbeatसास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा...

सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

किवाड़ न खोलने को लेकर हुआ था विवाद

बरहज /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )
17 वर्ष पहले हुई थी शादी
पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकालने के मामले में बरहज पुलिस ने पति महेश जायसवाल को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया,न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया।
शुक्रवार को बरहज थाना क्षेत्र के पटेल नगर पश्चिमी निवासी अनीता जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर, पति महेश जायसवाल व ससुर प्रहलाद जायसवाल पर मारपीट करने एवं घर से बाहर निकलने की बात कही गयी थी। पीड़िता ने बताया कि 5 अगस्त की रात उसका पति दुकान से घर आया और दरवाजा खोलने की जिद करने लगा, पीड़िता अपने को बीमार होने की बात कही और यह बताया कि आप घर में आएंगे तो मेरे साथ मारपीट एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे, लेकिन घर में घुसते ही पति आग बबूला होकर मारने पीटने लगे और पीड़िता को अधमरा करके छोड़ दिया।
पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने पति,सास, ससूर पर 85,155(2)351(3)109 व बीएस 3/4 डीपी एक्ट 498ए ,223,506,307 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर आरोपित पति को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments