August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आंवला वायुसेना अड्डे पर जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान

बैतूल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के निकट आंवला स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने की।

पुलिस के अनुसार मृतक जवान की पहचान सरोज कुमार दास के रूप में हुई है। वह आंवला में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार ओडिशा में निवास करता है। हुई इस घटना के बाद सुबह उनकी पत्नी के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) एस. के. सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस वायुसेना अधिकारियों के साथ मिलकर घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।