
जहानाबाद(राष्ट्र की परम्परा) बिहार में नदियों का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है, जिसके चलते डूबने की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को रक्षाबंधन से एक दिन पहले जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र में मोरहर नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के खरोच गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी नन्हकी कुमारी (23) अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ मायके, शकुराबाद, भाई को राखी बांधने आ रही थी। शकुराबाद स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पुल पर चलते समय उनका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरीं।
मां को पानी में डूबता देख मासूम बेटा शोर मचाते हुए दौड़कर शकुराबाद थाना पहुंचा और थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह को घटना की जानकारी दी। पुलिस की पहल पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना से ससुराल और मायके दोनों जगह मातम पसर गया है। मासूम बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वह राखी बांधने के लिए उत्साहित होकर घर से निकली थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश
एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत के साथ पकड़ा