
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली के मध्य गाड़ी सं-14048/14047 अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । गाड़ी सं-14048 दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस 09 अगस्त,2025 से प्रत्येक शनिवार को दिल्ली से और गाड़ी सं-14047 सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 10 अगस्त,2025 से प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से चलेगी। इसका वाणिज्यिक ठहराव गाजियाबाद, टूण्डला, कानपुर,गोंडा, बस्ती,गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवां बाजार,बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया स्टेशनों पर होगा। 09 अगस्त,2025 से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली नियमित साप्ताहिक गाड़ी सं-14048 दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली से 14:00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14:42 बजे,टूंडला से 16:55 बजे,कानपूर सेन्ट्रल से 20:10 बजे,लखनऊ से 22:20 बजे दूसरे दिन गोंडा से 00:35 बजे,बस्ती से 01:53 बजे, गोरखपुर से 04:10 बजे,कप्तानगंज से 04:58 बजे,सिसवां बाजार से 05:24 बजे,बगहां से 06:35 बजे, नरकटियागंज से 07:20 बजे,रक्सौल से 08:15 बजे,बैरगनियां से 09:10 बजे छुटकर 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 10 अगस्त,2025 से प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से चलने वाली नियमित साप्ताहिक गाड़ी सं-14047 सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 22:15 बजे प्रस्थान कर बैरगनिया से 22:42 बजे दूसरे दिन रक्सौल से 00:15 बजे,नरकटियागंज से 01:30 बजे,बगहां से 02:30 बजे,सिसवां बाजार से 03:48 बजे,कप्तानगंज से 04:08 बजे,गोरखपुर से 05:35 बजे, बस्ती से 07:23 बजे,गोंडा से 08:50 बजे,लखनऊ से 11:30 बजे, कानपूर सेन्ट्रल से 13:45 बजे,टूंडला से 17:27 बजे,गाजियाबाद से 21:27 बजे छुटकर 22:40 बजे दिल्ली पहुँचेगी । इस अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। ज्ञातव्य हो की भारतीय रेल की ओर से बिहार को मिलने वाली यह सातवीं अमृत भारत ट्रेन है। इससे पहले जब देश में पहली बार अमृत भारत ट्रेनें बनकर तैयार हुई थी, तो उनका परिचालन दरभंगा से वाया अयोध्या आनंद विहार टर्मिनल तथा मालदा टाउन से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच किया गया था। सहरसा और मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन भी मोदी जी के द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने के बाद किया गया। इसके अलावा पटना और नई दिल्ली के बीच दैनिक अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ मोतिहारी से आनंद विहार के लिए और दरभंगा तथा मालदा टाउन से भाया भागलपुर, गया,सासाराम लखनऊ के लिए अमृत भारतीय एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिससे बिहार के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर पकड़ी रेंज में वीर क्रांतिकारियों की याद में हुआ पौधरोपण
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश