
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। फतुहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब सैदपुर गांव के गौरैया स्थान निवासी आठ दोस्त पुनपुन नदी में नहाने गए थे। नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ था, लेकिन युवक मौज-मस्ती में इतने मशगूल थे कि खतरे को नजरअंदाज कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी युवक नदी के किनारे बैठकर पानी में खेल रहे थे। इसी दौरान दो युवक तेज बहाव की चपेट में आकर गहरे पानी में समा गए। देखते ही देखते दोनों की चीखें गूंज उठीं और अन्य दोस्त उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन बहाव इतना तेज था कि दोनों पलक झपकते ही लापता हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव पानी से बरामद किए गए। इस हादसे से गांव में मातम का माहौल है। मृतकों की पहचान राज (उम्र 17 वर्ष) और सूरज (उम्र 18 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
गौरतलब है कि बारिश के कारण इन दिनों नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, ऐसे में विशेषज्ञों द्वारा बार-बार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। लेकिन युवाओं की लापरवाही जान पर भारी पड़ रही है।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा पर 130 अवैध निर्माण ध्वस्त, 198 सील, 223 को नोटिस
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया 24 घंटे बिजली आपूर्ति की योजना का विस्तार, चार और गांवों को मिली निर्बाध बिजली
ई-लाटरी की नई तिथि निर्धारित