Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedउत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: प्रयागराज मुठभेड़ में कुख्यात माफिया छोटू...

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: प्रयागराज मुठभेड़ में कुख्यात माफिया छोटू सिंह घायलावस्था में गिरफ्तार

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को प्रयागराज में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। छोटू सिंह हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी और संगठित अपराध से जुड़े कई मामलों में झारखंड और बिहार पुलिस को वर्षों से वांछित था।

AK-47 से किया हमला, पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटू सिंह प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर प्रयागराज एसटीएफ की एक टीम ने शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे के पास घेराबंदी की। जैसे ही छोटू सिंह अपने एक सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया।

इस पर छोटू सिंह ने फौरन एके-47 राइफल और 9 एमएम पिस्तौल से एसटीएफ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में एसटीएफ के तीन जवान — जेपी राय, प्रभंजन और रोहित — बाल-बाल बचे। जवाबी फायरिंग में छोटू सिंह के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लंबा आपराधिक इतिहास, कई राज्यों में दर्ज हैं मामले

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि छोटू सिंह झारखंड के धनबाद का निवासी है और उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, अपहरण, अवैध हथियार रखने और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक, छोटू सिंह का संबंध एक संगठित आपराधिक गिरोह से है, जो बिहार और झारखंड में ठेकेदारी, कोयला तस्करी और वसूली जैसे मामलों में सक्रिय रहा है। उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।

हथियार और गोला-बारूद बरामद

मुठभेड़ स्थल से एसटीएफ ने एक एके-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि छोटू प्रयागराज में किस बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था और उसके साथ कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

पुलिस महानिदेशक की सराहना

इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने एसटीएफ टीम की सराहना की है। सुरक्षा एजेंसियां अब छोटू सिंह से पूछताछ कर उसके नेटवर्क, फंडिंग और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की जानकारी जुटा रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments