बलिया (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री और बलिया सदर विधायक दयाशंकर सिंह सोमवार को उस वक्त नाराज हो गए जब उन्हें पता चला कि उनके क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल को बिना किसी पूर्व सूचना के जनता के लिए खोल दिया गया। इस घटना से आक्रोशित मंत्री ने मौके पर पहुंचकर सार्वजनिक रूप से PWD (लोक निर्माण विभाग) अभियंता को कड़ी फटकार लगाई।
घटना बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निर्माणाधीन पुल की है, जिसे विभागीय अधिकारियों ने चुपचाप चालू करा दिया था। जब इस बात की जानकारी मंत्री दयाशंकर सिंह को मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर संबंधित अभियंताओं से तीखे शब्दों में जवाब-तलबी की।
मंत्री ने अभियंता से कहा:
“देखो, दिमाग खराब न हो. मैं यहां का विधायक हूं, मंत्री हूं. हमको बता नहीं रहे हो और पुल खुलवा दे रहे हो? ये क्या तरीका है?”
उन्होंने यह भी कहा कि जब सरकार परियोजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता को इसका लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है, तो ऐसे में जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करना एक गंभीर लापरवाही है।
मंत्री की नाराजगी के बाद मौके पर मौजूद अन्य अधिकारी भी असहज नजर आए। मंत्री ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी कोई भी कार्रवाई जनप्रतिनिधियों की जानकारी के बिना न की जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल
इस प्रकरण ने जिले के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। जहां मंत्री का रुख प्रशासन के प्रति सख्त नजर आया, वहीं इसे जनप्रतिनिधियों के अधिकारों की अनदेखी के रूप में भी देखा जा रहा है।
स्थानीय लोगों में इस मुद्दे को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछ लोगों का कहना है कि पुल खुलने से आवागमन में सहूलियत हो रही है, जबकि अन्य का मानना है कि सरकार और जनप्रतिनिधियों को सम्मान देना जरूरी है।
बलिया में बिना विधिवत उद्घाटन और जानकारी के पुल चालू करने का मामला अब केवल प्रशासनिक चूक नहीं रहा, बल्कि यह जनप्रतिनिधि और अफसरशाही के बीच समन्वय की कमी को उजागर करता है। मंत्री की नाराजगी ने इस मुद्दे को और भी गंभीर बना दिया है। अब देखना होगा कि इस पर सरकार और विभागीय अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।
More Stories
दो दोस्तों की पुनपुन नदी में डूबने से मौत, तेज धारा बनी जानलेवा
उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा पर 130 अवैध निर्माण ध्वस्त, 198 सील, 223 को नोटिस
सिकंदरपुर थाना परिसर में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक