
शाहपुर प्रखंड के कवलपट्टी गांव में पसरा मातम, पिता गुजरात में करते हैं नौकरी
भोजपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के भोजपुर जिले में गंगा नदी की बढ़ती जलधारा ने बुधवार को एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। शाहपुर प्रखंड के कवलपट्टी गांव निवासी 22 वर्षीय अनूप यादव की गंगा में डूबने से मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अनूप अपने कुछ दोस्तों के साथ चंदा केवटिया गांव के पास गंगा में आई बाढ़ का दृश्य देखने और मोबाइल से वीडियो बनाने गया था। उसी दौरान उसकी चप्पल पानी में गिर गई, जिसे निकालने के लिए वह नदी में उतर गया। मगर गंगा की तेज धारा ने उसे बहा लिया और कुछ ही सेकंड में वह लहरों में ओझल हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों और दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासन की ओर से गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान चलाया गया, मगर समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका।
अनूप यादव तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता रामाशंकर यादव गुजरात के अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। अनूप की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से बाढ़ग्रस्त इलाकों में कोई ठोस एहतियात नहीं बरता जा रहा है। न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही खतरनाक घाटों पर सुरक्षा की व्यवस्था है।
घटना की सूचना जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को दे दी गई है। परिवार को राहत और मुआवजे की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की है।
More Stories
“STET परीक्षा पहले कराओ, फिर लो TRE-4”: पटना में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन
तमिलनाडु में बिहार के मजदूर की संदिग्ध मौत
मेदिनीपुर जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, जेब में मिली डायरी से हुई पहचान