Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedलूट और हत्या की वारदात का पुलिस ने 14 घंटे में किया...

लूट और हत्या की वारदात का पुलिस ने 14 घंटे में किया खुलासा, मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

मेरठ (राष्ट्र की परम्परा) मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में लूट के बाद हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के महज 14 घंटे के भीतर पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन, ₹7.50 लाख नकद, सोने के जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और कत्ल में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात मुजफ्फरनगर निवासी महेश कुमार बंसल ने सरधना थाने में सूचना दी थी कि उनके भांजे अंशुल उर्फ शुभम सिंघल (27 वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से हत्या कर दी है।

सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। बुधवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और बताया कि उन्होंने अंशुल से बड़ी रकम और जेवरात लूटने के इरादे से वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद वे फरार हो गए थे।

इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसपी ग्रामीण ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments