August 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झारखंड विधानसभा में अंतिम विदाई


राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, तमाम दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

रांची (राष्ट्र की परम्परा) झारखंड आंदोलन के जननायक, आदिवासी समाज के सशक्त प्रतिनिधि और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को आज झारखंड की जनता और जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर मोरहाबादी स्थित आवास से झारखंड विधानसभा परिसर लाया गया, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

झारखंड विधानसभा परिसर में गुरुजी के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय मंत्री जुम्मेल उरांव, अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, झारखंड सरकार के मंत्रीगण, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो, भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम दलों के विधायक व पूर्व सांसद उपस्थित रहे। सभी ने गुरुजी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर एक घंटे तक रखा गया। इसके पश्चात अंतिम यात्रा रवाना हुई, जो रामगढ़ जिले के पैतृक गांव नेमरा पहुंचेगी। यहीं पर दिशोम गुरु का अंतिम संस्कार संपन्न होगा।

राजनीतिक नेतृत्व की भावुक प्रतिक्रियाएं

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुजी को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक अपील की –

“गुरुजी की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती। वे केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एक आंदोलन के नायक और गरीबों के सच्चे प्रतिनिधि थे। मैं राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए। वे इस सम्मान के वास्तविक हकदार हैं।”

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने मोरहाबादी आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और कहा –

“ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की ओर से हम एक महान नेता को नमन करते हैं। दिशोम गुरु का जीवन संघर्ष और जनसेवा की अद्भुत मिसाल है।”

आप सांसद संजय सिंह ने रांची पहुंचकर गुरुजी को अंतिम विदाई दी। उन्होंने कहा –

“यह झारखंड, हेमंत सोरेन और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राज्य और आदिवासी समाज के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उनका निधन अपूरणीय क्षति है।”

वरिष्ठ नेताओं की अंतिम यात्रा में भागीदारी

दिशोम गुरु के अंतिम संस्कार में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे। तीनों नेता हेलीकॉप्टर से रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचेंगे। उनके हेलीकॉप्टर लुकायाताड़ हेलीपैड पर उतरेगा।

सीएम हेमंत सोरेन की भावुक श्रद्धांजलि

पिता के निधन से शोकाकुल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया –

“मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं। मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया। वे सिर्फ मेरे बाबा नहीं थे, वे मेरे पथप्रदर्शक और मेरे विचारों की जड़ें थे।”