Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedडढिया गांव का खड़ंजा दबा, ग्रामीणों को आवागमन में हो रही भारी...

डढिया गांव का खड़ंजा दबा, ग्रामीणों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी – मरम्मत की मांग तेज

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बस्ती की भानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा असुरैना अंतर्गत राजस्व ग्राम डढिया में ग्रामीणों की राह अब आसान नहीं रही। रुधौली-भानपुर मुख्य मार्ग से नहर होकर गांव तक जाने वाला प्रमुख खड़ंजा मार्ग जर्जर होकर जमीन में दब गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, बीते कुछ महीनों से लगातार हो रही बारिश और रखरखाव की कमी के चलते यह मार्ग पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो गया है। गांव के पूरणमल चौधरी, रामतौल चौधरी, बजरंगी चौधरी, मनपाल और कलेंदर यादव सहित कई अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।

आपात स्थिति में बन सकती है बड़ी बाधा
ग्रामीणों ने बताया कि यह खड़ंजा मार्ग गांव की मुख्य जीवनरेखा है। न केवल खेतों और बाजार तक पहुंचने में, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों, वृद्धों और बीमार व्यक्तियों को भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है। ऐसे में इस खड़ंजे का खराब होना आपातकालीन स्थितियों में भी बाधा बन सकता है।

प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गांव के लोगों ने एक स्वर में प्रशासन से अपील की है कि खड़ंजे की मरम्मत कराकर मार्ग को पुनः सुचारु रूप से चालू किया जाए।

जनहित में शीघ्र कार्रवाई अपेक्षित
इस मार्ग की दुर्दशा को देखते हुए ग्रामीणों की मांग है कि जनहित में शीघ्र अति शीघ्र इस पर ध्यान दिया जाए। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह मौके पर निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करेगा, ताकि गांववासियों को राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments