बलरामपुर /मध्यप्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमराटोला गांव में रविवार–सोमवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसे में सगे भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों को जहरीले सांप ने सोते समय डस लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनिया (14) और उसके छोटे भाई रामसाय (8) के रूप में हुई है। दोनों के पिता सरवन आयाम का परिवार रोज की तरह घर के आंगन में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो रहा था। देर रात करीब तीन बजे अचानक बच्चों के रोने की आवाज से परिजन की नींद टूटी।
जांच में पता चला कि सोनिया के गाल और रामसाय के हाथ में सांप के काटने के निशान थे। परिजन घबराकर दोनों को तत्काल सात किलोमीटर दूर रामानुजगंज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर रामानुजगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है और परिजन सदमे में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सांप-रोधी जागरूकता और बरसात के दिनों में बचाव के उपाय करने की मांग की है।
More Stories
नाई की दुकान पर कहासुनी में युवक पर उस्तरे से जानलेवा हमला, हालत गंभीर
विपक्ष के हंगामे से ठप हुई संसद, 11 अगस्त तक स्थगित
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर का भूमि-पूजन, अमित शाह और नीतीश कुमार रहे मौजूद