August 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विभिन्न संस्थाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों का हुआ प्रदर्शन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को रोटरी क्लब देवरिया में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें देवरिया जिला अधिकारी दिव्या मित्तल एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय देवरिया द्वारा निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में आरसेटी पुरुषोत्तमपुर देवरिया द्वारा आरसेटी बाजार का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य था कि समूह की सखियों द्वारा जो आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी थी उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों का सभी तक ले जाने एवं बताने का यह प्रयास किया गया कि हमारे यहां विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें सभी जो प्रशिक्षु होते हैं उनको सकुशल ट्रेनिंग देकर उनको उस कला में या उस प्रशिक्षण में निपुण किया जाता है। इसके साथ ही इस आरसेटी बाजार के माध्यम से विभिन्न समाचार पत्रों में जब यह जन-जन तक संदेश पहुंचेगा तो इस संस्था के बारे में सभी लोगों को जानकारियां प्राप्त होगी, व अखबार के माध्यम से सरकार व NGO के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी और अन्य गतिविधियों के बारे में भी जो कि इस संस्थान में चलाए जा रहे हैं यह जानकारियां प्राप्त होंगी। इस संस्थान में जो भी ट्रेनिंग चलाई जाती है या प्रशिक्षण दिया जाता है वह बिल्कुल ही निःशुल्क होता है और इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क संस्थान के द्वारा नहीं लिया जाता है। यहां पर 64 प्रकार की ट्रेनिंग में दी जाती हैं जिसमें छः दिन से लेकर चौंसठ दिनों तक की ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के उपरांत सभी प्रशिक्षुओं को NCVT सर्टिफिकेट प्राप्त कर उन्हें उस कला में निपुणता प्रदान किया जाता है। आरसेटी बाजार में संस्थान के निदेशक विशाल गुप्ता, वरिष्ठ संकाय सोमनाथ मिश्रा एवं कार्यालय सहायक अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहें।