
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं और बेटियों को विशेष तोहफ़ा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रदेश में महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी।
यह सुविधा 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान महिलाएं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी साधारण और वातानुकूलित बसों में बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगी।
सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को अपने भाइयों के पास आसानी से पहुंचने और परिवार के साथ त्योहार मनाने में सहूलियत प्रदान करना है। इससे खास तौर पर ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों की महिलाओं को लाभ मिलेगा।
राज्य परिवहन विभाग ने इस सुविधा के सुचारू संचालन के लिए सभी डिपो प्रबंधकों और परिवहन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बसों के संचालन में अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं ताकि यात्रियों को भीड़भाड़ के बीच असुविधा का सामना न करना पड़े।
रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
