कार्तिक आर्यन पर लगे आरोपों का टीम ने किया खंडन, FWICE ने दी थी चेतावनी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार्तिक आर्यन पर लगे आरोपों का टीम ने किया खंडन, FWICE ने दी थी चेतावनी

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा फिल्मी डेस्क) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन से जुड़ा एक विवाद उस समय गरमा गया, जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने उन्हें अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम से दूर रहने की चेतावनी दी। यह कार्यक्रम एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट आगाज रेस्टोरेंट एंड कैटरिंग द्वारा भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा था। इसी रेस्टोरेंट ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस ‘जश्न-ए-आजादी’ के लिए भी एक कार्यक्रम रखा है, जिसमें पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम शामिल हैं।

FWICE ने अपने पत्र में आपत्ति जताते हुए कहा कि एक ही प्रतिष्ठान द्वारा भारतीय और पाकिस्तानी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का एक साथ प्रचार करना मौजूदा राष्ट्रीय भावनाओं और संगठन के निर्देशों का उल्लंघन है। संगठन ने अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए याद दिलाया कि भारतीय फिल्म उद्योग के सभी सदस्यों को पाकिस्तानी कलाकारों और तकनीशियनों का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्देश जारी है।

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्तिक आर्यन की टीम ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। टीम ने स्पष्ट किया, “कार्तिक आर्यन किसी भी रूप में इस कार्यक्रम से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने इसमें भाग लेने की कभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।” टीम ने यह भी बताया कि उन्होंने आयोजकों से तुरंत संपर्क कर उनके नाम और तस्वीर वाली सभी प्रचार सामग्री को हटाने का अनुरोध किया है।

FWICE ने उम्मीद जताई है कि कार्तिक आर्यन अपनी राष्ट्रीय भावना और भारतीय फिल्म उद्योग की गरिमा के अनुरूप ही काम करेंगे। वहीं, अभिनेता की टीम ने दोहराया कि कार्तिक भारतीय फिल्म उद्योग के नियमों और देश की भावनाओं के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।