लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) ने संविदा और निविदा कर्मियों के स्थानांतरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। निगम की प्रबंध निदेशक (MD) रिया केजरीवाल ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में 5 वर्ष और शहरी क्षेत्र में 3 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले सभी संविदा कर्मियों का अनिवार्य रूप से स्थानांतरण किया जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार, सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानांतरण प्रक्रिया को 5 अगस्त तक हर हाल में पूरी करें। निगम प्रबंधन का कहना है कि लंबे समय तक एक ही स्थान पर तैनाती से कार्यप्रणाली में ठहराव आता है, इसलिए कार्यशैली में सुधार और पारदर्शिता के लिए यह कदम उठाया गया है।
आदेश के तहत संबंधित सभी विभागाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
भाजपा के जनविरोधी नीतियों को जन जन पहुंचाने का कांग्रेसियों ने लिया निर्णय
कांग्रेस ही है अल्पसंख्यक समुदाय की सच्ची हितैषी – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय
फर्जीवाड़ा, धमकी और नकली नोटों के गोरखधंधे में फंसा सपा का जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह गिरफ्तार