
गोपालगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के सदर प्रखंड के पंचायत राज-जादोपुर दुःखहरण में 15 लाख रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। योजनाओं में गंभीर अनियमितता पाए जाने के बाद सारण आयुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
डीएम ने सदर बीडीओ को निर्देश दिया है कि तीनों योजनाओं की राशि दोषियों से वसूलने के साथ-साथ उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। इसके अलावा, नीलाम वाद की प्रक्रिया भी तत्काल प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है।
यह कार्रवाई जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जांच में खुलासा हुआ कि सरकारी राशि का बंदरबांट नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए किया गया। बिना जैम पोर्टल पर रेट लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी गई और सेनेटरी पैड वितरण योजना में भी बड़े पैमाने पर धांधली की गई।
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद घोटाले में शामिल लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना तय है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज